देश

मानो तो मैं गंगा मां हूं…ना मानो तो बहता पानी…आज ही मां गंगा का अवतरण दिवस…अर्थात गंगा दशहरा..!

(शशि कोन्हेर) : आज गंगा दशहरा है। मतलब गंगा मईया का अवतरण दिवस। आज की तिथि को ही मां गंगा स्वर्ग से भोलेनाथ की जटा में और वहां से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। इस उपलक्ष में ही पूरे देश में आज गंगा दशहरा मनाया जा रहा है।

Advertisement

मां गंगा को अपने सात पुरखों की अनवरत तपस्या के बाद  भागीरथ ने वर्षानुवर्ष कठिन तपस्या के बाद पृथ्वी पर आकर मानवों को पाप विमोचन कर पवित्र करने के लिए राजी किया था।

Advertisement
Advertisement

इसलिए आज के दिन मां गंगा के तटीय इलाके में बसे शहरों, गांवों और कस्बों में पूरे धूमधाम के साथ समारोह पूर्वक गंगा दशहरा मनाया जाता है। आज के दिन गंगा स्नान का बहुत अधिक महत्व है। ऐसे लोगों को परम सौभाग्यशाली माना जाता है जो आज के दिन मां गंगा जी में पवित्र डुबकियां लगाकर उसकी पूजा किया करते हैं।

Advertisement


जिन लोगों को आज गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का अवसर नहीं मिल पाता है। उन्हें स्नान के लिए बाल्टी अथवा टंकी में इकट्ठा किए गए पानी में 4-6 बूंद गंगाजल डाल कर और फिर स्नान करना चाहिए। जय हो गंगा मईया की।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button