राजनांदगांव

नियमानुसार हुआ है दुकानों का आबंटन : महापौर, मुद्दा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों का


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि कमला कालेज के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत निर्मित दुकानों का आबंटन नियमानुसार प्रक्रिया कर पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र हितग्राहियों को किया गया है। भाजपा पार्षदो द्वारा कलेक्टर एवं आयुक्त को आबंटन के संबंध में ज्ञापन देकर बयान बाजी करना इनकी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि पूर्व महापौर मधुसुदन यादव के समय ही इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी थी और उन्ही लोगों को प्रक्रिया कर आबंटित किया गया है। महापौर देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत वार्ड नं. 43 कमला कालेज रोड के पास 24 दुकानों का निर्माण किया गया है, उक्त दुकानों के आवंटन हेतु 198 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनका राजस्व विभाग के द्वारा पात्रता परीक्षण किया गया एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को नगर निगम द्वारा विधिवत नोटिस जारी किया गया था उन हितग्राहियों में नियमानुसार व्यवस्थापन के तहत 24 दुकानों का आबंटन किया गया। आबंटन में मृत व्यक्तियों के परिवार के आश्रितों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व कार्यकाल में वीडियोग्राफी भी कराई गयी थी और अब राजस्व विभाग के पात्रता परीक्षण के उपरांत महापौर परिषद में विधिवत अनुसंशा कर सक्षम स्वीकृति हेतु जिला समिति को भेजा गया है। महापौर ने कहा कि वार्ड नं. 43 की पार्षद खेमिन यादव के द्वारा भी जो सूची दी गई थी और जो उस क्षेत्र में व्यवसायरत थे। उसका सत्यापन कर सभी पात्र हितग्राहियों को आबंटित किया गया है। इस प्रकार से पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार दुकानों का आवंटन किया गया है। महापौर देशमुख ने कहा कि भाजपा पार्षदों का ज्ञापन एवं बयान बाजी तथ्यहीन व निराधार है। ये सत्ता के बिना तड़प रहे हैं और अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। इनकी ओछी मानसिकता को जनता भी जानती है। इसी लिये चुनाव में इन्हें मुहतोड़ जवाब दिये थे और नगर निगम के कांग्रेस पार्षददल तथा प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार द्वारा गरीब, निर्धन व्यक्ति व किसानों के हित में कार्य कर रहे है, जो भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में नहीं हुआ है और वर्तमान प्रदेश सरकार ऐसे जनहित के कार्य कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button