बिलासपुर

बेतहाशा बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ, तीसरे दिन भी जारी रही कांग्रेसजनों की पदयात्रा, अशोक नगर से शुरूऔर बहतराई में सभा..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 नवम्बर को ब्लाक कांग्रेस 03 के अध्यक्ष विनोद साहू के नेतृत्व में एवं संयोजन समिति के सदस्य राकेश शर्मा ,महेश दुबे ,समीर अहमद और अशोक शुक्ल के दिशा निर्देशो पर अशोक नगर चौक सरकंडा से ” जन जागरण अभियान पदयात्रा ” के तीसरा दिन की शुरुआत हुई। पदयात्रा वार्ड नम्बर 54,55,56 और 59 से निकली पदयात्रा, अशोक नगर चौक से प्रारम्भ होकर राजस्व कालोनी,शिव मंदिर,पंचमुखी हनुमान मंदिर,व्यायाम शाला,गायत्री मंदिर,चांटीडीह, किसान पारा,डबरी पारा,अशोक विहार,चिंगराजपारा,होते हुए भक्त माता कर्मा चौक ( बहतराई चौक ) में सभा के पश्चात समाप्त हुई।

Advertisement
Advertisement


शहर अश्य्क्ष विजय पांडेय ने कहा कि जन जागरणअभियान पदयात्रा दो उद्देश्यों को लेकर निकाली जा रही है ,पहला छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्षों की उपलब्धि और केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्षों विफलता ,महंगाई ,नोटबन्दी ,जीएसटी तीन काले कृषि कानून , बेरोजगारी, चीन द्वारा लगातार भारतीय सीमाओं में घुसपैठ, को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमन्त्री माननीय भपेश बघेल जी ,छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीय पीएल पुनिया जी , प्रभारी डॉ चन्दन यादव , प्रभारी श्री सप्तगिरि शंकर उल्का के निर्देश पर निकाली जा रही है।

Advertisement


शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने 2014 में अच्छे दिन और प्रत्येक खाते में 15 -15 लाख देने का वादा किया जो जुमला साबित हुआ। नरेंद्र मोदी कहते थे कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज में यात्रा करेंगे। पर उसके ठीक अलग एयर लाइन्स, एयर पोर्ट बिक रहे है। महंगाई को भाजपा डायन कहती थी। आज डायन भाजपा की भाभी बन कर देश की शोभा बढ़ा रही है। विजय पांडेय ने कहा भाजपा जो भी वादे करती या कहती है उसके विपरीत काम करती है। महंगाई ने आम आदमी का कमर तोड़ दी है। मध्यम -निम्न परिवारों की थाली से खाद्य पदार्थ धीरे धीरे प्रस्थान कर रहे है ,अच्छे दिन केवल भाजपा के नेता के लिए है बाकी जनता परेशान है ।

Advertisement


पदयात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,एआईसीसी सदस्य विष्णु यादव,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, बेलतरा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, प्रदेश सचिव पंकज सिंह,ज़िला जन-जागरण अभियान के संयोजक राकेश शर्मा, महेश दुबे, समीर अहमद ( बबला),ब्लाक प्रभारी अशोक शुक्ला, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लाक 03 अध्यक्ष विनोद साहू,,फिरोज कुरैशी ,ज़फ़र अली ,पार्षद, महेंद्र नेताम,राम प्रसाद साहू, पार्षद प्रत्याशी शिल्पी तिवारी पार्षद,सिद्धांशु मिश्रा, महेतराम सिंगरौल ,प्रदीप पांडेय,राज कुमार यादव,रामशंकर बघेल, शैलेन्द्र जायसवाल, सुबोध केसरी,तरु तिवारी, जितेंद्र पांडेय ,चंद्रहास केशरवानी,रामदुलारे रजक, आदेश पांडेय,,सूर्यकांत तिवारी,देवेंद्र मिश्रा,कमलेश सोनी ,नवल सोनी दीपक रायचुरे, संजय मिश्रा ,सूर्य कांत साहू,अजय साहू,पुष्पेंद्र मिश्रा ,भरत जुर्यनी ,सैय्यद निहाल,ब्रजेश साहू,अजय काले, हीरा यादव,बद्री यादव, आशु शर्मा,,कमल डूसेजा,सिद्धार्थ पांडेय,संदीप बाजपेयी,शुभ लक्ष्मीसिंह, अनिल यादव,सन्तोष पुनाराम कश्यप, पिंकी बत्रा,तहरिमा खान ,अनुराधा राव तरुणी सारथी,राकेश हंस,सावित्री सोनी, शाहनवाज खान,,राकेश साहू,अरमान अली,चेतनदास,जितेंद्र कुमार,अजय तिवारी,प्रशांत पांडेय,सतीश कश्यप,सहित बड़ी संख्या में सेवादल,युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस, एनएसयूआई ,मोर्चा ,विभाग ,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता उपस्थित थे।


ब्लाक 03 के अध्यक्ष विनोद साहू ने आभार व्यक्त किया और 17 नवम्बर की पदयात्रा के संदर्भ में बताया कि 17 नवम्बर को दोपहर 2.00 बजे भक्त कर्मा माता चौक ( बहतराई चौक ) से प्रारम्भ होगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button