छत्तीसगढ़

हत्या के बाद पत्नी का सर कहीं…धड़ कहीं और कपड़े कहीं और…फिर भी पकड़ा गया हत्यारा

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के थाना अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम गुण्डरदेही में हुए अंधे कत्ल का खुलासा हुआ। पति ही हत्यारा निकला। पत्नी की हत्या कर वीभत्स तरीके से लाश को टुकड़ों में तब्दील किया।

पति के निशादेही पर तालाब से मृतिका के शरीर के अंग, कपड़े व हत्या में प्रयुक्त आलाजरब बरामद किया गया। पति पत्नी के आपसी विवाद हत्या का कारण बना। साक्ष्य छुपाने के लिए मृतिका के सिर को गांव के शमसान घाट के जलती चिता में जलाया।

हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के लिए थाना में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया। आरोपी जगदीश राम साहू उम्र 36 वर्ष है। आरोपी पति जगदीश साहू थाना अम्बागढ़ चौकी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट कराया गया कि पत्नी पद्मिनि साहू उम्र 32 साल बिना बताये कही चली गई है। जिसका दिमागी स्थिति सही नही है। इस रिपोर्ट पर थाना अम्बागढ़ चौकी में गुम इंशान  जांच में लिया गया।

जगदीश साहू द्वारा थाना अम्बागढ़ चौकी आकर सूचना दिया गया कि ग्राम गुंडरदेही उसके घर के पास के तालाब में एक महिला का शव (धड़) तालाब में तैरता देखा है।

जिस पर थाना अम्बागढ़ चौकी पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंच कर अज्ञात महिला के शव का धड़ जिसका दोनों हॉथ, दोनों पैर व सर कटा हुआ मिला जिसके पेट में लोहे का पाईप तार से बंधा हुआ मिला जिस पर थाना अम्बागढ़ चौकी में मर्ग क्रमांक 43/2022 धारा 174 सीआरपीसी दर्ज किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल शव की पहचान कराने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करने व मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने हेतु थाना प्रभारी एवं सायबर सेल को निर्देशित किया।

जिसके बाद तत्काल थाना अम्बागढ़ पुलिस, सायबर सेल की टीम, फोरेंसिक टीम, गोताखोर टीम एवं डॉग स्कार्ड मौके पर पहुंची और सभी संयुक्त रूप से छानबीन करने लगी तभी गोताखोर द्वारा तालाब से शव का एक हांथ और एक पैर तार से बंधा हुआ तालाब के अंदर से निकाला गया।

फोरेंसिंक टीम द्वारा प्रार्थी जगदीश साहू के घर का सुक्ष्म मुआयना किया गया जिसमें उन्हें खून के धब्बों को धोने जैसे साक्ष्य मिले जिससे पुलिस को प्रार्थी जगदीश साहू के ऊपर अपनी पत्नी को मारने का शंका हुआ।

संदेही प्रार्थी जगदीश से पूछताछ करने पर वह उस शव का पहचानने से इंकार किया। दूसरे दिन  थाना अम्बागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल की टीम द्वारा संदेही जगदीश के घर एवं दुकान की तलाशी ली गई।

जिसमें उसकी पत्नी पद्मिनी के पहने हुए जेवरात उसके दूकान में छुपाकर रखा हुआ मिलने पर जगदीश साहू से गहन पूछताछ की गई जिस पर आरोपी जगदीश साहू द्वारा कबूल किया गया कि  बच्चों के स्कूल जाने के बाद पत्नी के साथ आपसी विवाद हुआ जिसमें उसके द्वारा पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसने अपनी पत्नी के शव को दुकान के गोदाम में छुपाकर रखा।

बच्चे जब स्कूल से आये और पूछे कि मां कहां है तब बच्चों को बताया कि वह अपने मायके चली गई है।

रात्रि को आरोपी द्वारा साक्ष्य छिपाने की नियत से अपनी पत्नी के शव को खीचते हुए एवं कंधे में लाद कर घर से पास तालाब के किनारे ले जाकर पहने हुए कपड़े व जेवरात उतार दिये और टंगिया एवं आरीब्लेड से दोनों हांथ, पैर व गर्दन को काट कर अलग कर दिया और धड में लोहे के पाईप को घुसाकर एवं शरीर के अंगों को लोहे के तार से बांघकर तालाब के अंदर झाडियों में बांध दिया। ताकि कोई अंग ना उफले और उसके सिर को पास के शमशान में दूसरे की जलती चिता में डाल कर जला दिया।

साथ ही अपनी पत्नी के पहने हुए कपड़े को भी तालाब के अंदर डालकर उसके उपर पत्थर रख दिया और गहनों को अपने दूकान के दराज में छिपाकर आरोपी द्वारा रखना बताया। जिसपर थाना अंबागढ़ चौकी में अपराध क्रमांक – 189/2022 धारा 302, 201 भारतीय दंड संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया और आरोपी के निशादेही पर मृतिका के पहने कपड़े, गहने, शरीर के अंग, घटना में प्रयुक्त टंगिया, आरीब्लेड आदि को बरामद कर आरोपी जगदीश साहू पिता गणेश साहू निवासी गुण्डरदेही थाना अम्बागढ़ चौकी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button