देश

एनर्जी सेक्टर में बढ़ेगा अडानी का दबदबा, यह है अडानी ग्रुप का टारगेट..

Advertisement

उद्योगपति गौतम अडानी के ग्रुप का टारगेट 2030 तक 45 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी हासिल करना है। यह गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहा है।

Advertisement

लंदन के विज्ञान संग्रहालय में ‘ऊर्जा क्रांति: अडानी हरित ऊर्जा गलियारा’ के उद्घाटन समारोह में गौतम अडानी ने कहा कि उनके समूह की नवीकरणीय ऊर्जा शाखा, अडानी ग्रीन एनर्जी एक ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व कर रही है जो ग्रह की देखभाल करने की प्रतिबद्धता का सम्मान करती है। यह न केवल इस पीढ़ी और अगली पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया के अग्रणी सौर ऊर्जा निर्माता और भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के रूप में, हम कई बड़े कदम उठा रहे हैं।’’

अरबपति ने कहा, ‘‘ गुजरात के खावड़ा में हम दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रहे हैं। इसकी उत्पादन क्षमता 30 गीगावॉट ऊर्जा होगी और यह अविश्वसनीय रूप से बड़ा है। इसका 538 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पेरिस की तुलना में पांच से अधिक गुना बड़ा है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button