(शशि कोन्हेर) बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर नशे के खिलाफ चल रही पुलिस की लड़ाई में हर दिन कोई न कोई सफलता मिलती जा रही है। ऐसी एक कार्रवाई में पुलिस को नशे की सामग्री बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सिविल लाइन थाने से की गई इस कार्रवाई में जरहाभाटा मिनी बस्ती मैं रहने वाली राहुल लहरे पिता शेरसिंह लहरे को नशे की सामग्री इंजेक्शन इत्यादि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जिले की पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा अवैध नशीले पदार्थ में अंकुश लगाने तथा नशीले पदार्थो पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है।
इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक ( शहर ) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक ( सिविल लाईन ) मंजुलता बाज़ के मार्गदर्शन में ACCU तथा थाना सिविल लाईन से एक संयुक्त टीम कार्यवाही हेतु लगाई गई थी। इस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मिनी बस्ती बड़े जैतखाम के पास अवैध नशीली इंजेक्शन की बिक्री कर रहा है । इस सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम मौके की ओर रवाना की गयी। इस पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी। पुलिस को आता देख आरोपी राहुल लहरे भागने की फिराक में था जिसे टीम द्वारा दौड़ा कर पकड गया।
जिसके पास रखे थैला को चेक करने पर थैले मे 439 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन IUPRINE 2ml ampoule buprenorphine injection मिला तथा 1375 शीशी Pheniramine Maleate injection IP Avil तथा बिकी रकम 2500 रू . इस तरह कुल कीमत करीबन 40,000 रू का सामान मिला जिसे जप्त कर लिया गया। वही आरोपी राहुल लहरे के विरूद्ध थाना सिविल लाईन मे धारा 21 , 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
निरीक्षक हरविन्दर सिंह, थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, सउनि. भरत राठौर, आर. सरफराज खान, विकास यादव, देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग, मनोज बघेल तथा ACCU से प्रआर, पुहुप, आर, बलवीर सिंह, निखिल जाधव, अतुल सिंह, विवेक राय , सत्यप्रकाश पाटले की विशेष भूमिका रही।