देश

खरगोन घटना को लेकर क्या कहते हैं कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : कश्मीर से हुए हिंदू के जबरिया पलायन सहित अनेक मामलों में चुप रहने वाले सलमान खुर्शीद का दर्द खरगोन में हुई घटना के बाद छलका है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि एक विभाजित राष्ट्र कभी भी दुनिया पर राज नहीं कर पाएगा। दरअसल खुर्शीद ने यह बात रामनवमी पर मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा को लेकर कही और साथ ही सरकार से लोगों के बीच डर की जगह विश्वास बढ़ाने की बात कही।

Advertisement

राज्य सरकार कानून के शासन को कर रही दरकिनार

Advertisement

खुर्शीद ने मध्य प्रदेश के खरगोन में सांप्रदायिक झड़पों के एक दिन बाद रामनवमी के जुलूस पर हुए हमले में शामिल कुछ लोगों के घरों को तोड़े जाने का जिक्र करते हुए एक फेसबुक पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “मुसलमान, हमेशा की तरह राष्ट्र के लिए अपनी जान दे देंगे। लेकिन जब उनके बच्चों पर बेवजह नफरत से हमला किया जाता है, तो उन्हें दुख होता है। जब राज्य सरकार कानून के शासन को दरकिनार कर घरों को नष्ट करने का विकल्प चुनता है और देशभक्ति के लिए क्या सम्मान बचा है?”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button