देश

सलमान के पड़ोसी का दावा : पनवेल फार्महाउस में दफनाई जाती हैं फिल्‍म स्‍टार्स की लाशें, होती है बच्‍चों की तस्‍करी…..

Advertisement

सलमान खान पर उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ ने संगीन आरोप लगाए हैं। केतन का दावा है कि सलमान के पनवेल फार्महाउस पर फिल्म स्टार्स की लाशें दफनाई जाती हैं और वहां बच्चों की तस्करी होती है।

Advertisement
Advertisement

सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच मामला बढ़ता ही जा रहा है। ऐक्टर ने हाल ही पनवेल फार्महाउस के पड़ोस में रहने वाले केतन कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। सलमान ने पड़ोसी पर आरोप लगाया था कि उनके पनवेल फार्महाउस के पास स्थित एक प्लॉट के मालिक केतन कक्कड़ ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्हें बदनाम किया है।

Advertisement

‘लाइव लॉ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के वकील ने कोर्ट में केतन कक्कड़ के दिए इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट के वो हिस्से पढ़े, जिनमें उसने ऐक्टर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। केतन कक्कड़ ने दावा किया है कि सलमान के फार्म हाउस पर फिल्म स्टार्स की लाशों को दफनाया जाता है। केतन ने यह भी दावा किया है कि वहां बच्चों की तस्करी भी की जाती है।

Advertisement

सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी ने कहा कि ये आरोप बिना किसी सबूत के लगाए जा रहे हैं और ऐक्टर की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए जानबूझकर प्रयास किए जा रहे हैं। सलमान खान ने अपने पनवेल फार्महाउस के पड़ोसी के खिलाफ वीडियो, पोस्ट या ट्वीट के रूप में ‘झूठे, अपमानजनक और मानहानिकारक आरोप’ लगाने से रोकने के लिए शॉर्ट कॉज सिविल सूट फाइल किया था। अपने संपत्ति विवाद के हिस्से के रूप में, केतन कक्कड़ ने कथित तौर पर दावा किया है कि सलमान खान ने अर्पिता फार्म के बगल में स्थित उसके प्लॉट तक की एक्सेस को ब्लॉक कर दिया है। हालांकि सलमान खान के वकील ने इससे इनकार किया।

बता दें कि पनवेल स्थित फार्महाउस का नाम ‘अर्पिता फार्म्स’ है और यह सलमान की बहन के नाम पर है। यह 150 करोड़ एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें लग्जरी सुविधाएं हैं। सलमान कोई भी पार्टी या जब छुट्टियां मनानी हो तो पनवेल फार्महाउस ही जाते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button