अब बिलासपुर जोन के सभी बड़े स्टेशनों में, बिना मास्क के “नो एंट्री”
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ राजा खान) : बिलासपुर – जोन के सभी बड़े रेलवे स्टेशन में अब तभी प्रवेश मिलेगा, जब यात्रियों के चेहरे पर मास्क लगा होगा। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जोन के आरपीएफ आईजी ने आरपीएफ स्टाफ को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।
कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है। यदि रेलवे स्टेशन में लापरवाही होती है तो संक्रमण और भी बढ़ सकता है, क्योंकि ट्रेन संक्रमण बढ़ने का एक बड़ा माध्यम है। सफर के दौरान यात्री एक- दूसरे के संपर्क में आते हैं। कोरोना पाजिटिव यात्री भी चोरी- छिपे यात्रा कर रहे हैं। यदि रेलवे भी सख्त नहीं हुई तो परिणाम खतरनाक हो सकता है। जाहिर है कि इस स्थिति में नुकसान रेलकर्मियों का भी है। इसलिए रेलवे किसी भी स्थिति में जोखिम नहीं उठाना चाहती।यही वजह है कि टिकट जांच स्टाफ के अलावा आरपीएफ को भी कहा गया कि स्टेशन में प्रवेश के दौरान यह जांच करें की कोई भी यात्री बिना मास्क के स्टेशन में प्रवेश न कर सके। जोन के आरपीएफ आई जी ने तीनों रेलवे मंडलो के आरपीएफ अधिकारियों को कोरोना ने नियमों का सख्ती से पालन कराने के दिशा निर्देश दिए है,जिसके बाद स्टेशन में आरपीएफ के जवानों की सक्रियता नजर आ रही हैं।
वैसे भी रेलवे बोर्ड ने उन्हें बिना मास्क पहने यात्रियों पर 500 रुपये का अर्थदंड लगाने की छूट भी दी है। इस लिहाज से यदि यात्री नहीं मानते हैं तो रेलवे बोर्ड के इस आदेश का भी पालन कर सकती है। पिछले दो- तीन दिनों से इसका असर पर दिख रहा है। प्रवेश गेट क्रमांक तीन पर ड्यूटी में तैनात टिकट जांच स्टाफ टिकट के साथ मास्क भी देख रहे हैं। यदि कोई नहीं पहना है तो उन्हें लौटा दिया जाता है या फिर स्टेशन के स्टाल से खरीदने का सुझाव दिया जा रहा है।