बिलासपुर

बीईओ ने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से की थी दूसरी शादी, राज्य सरकार ने पद से हटाया ….दिए जाँच के आदेश

Advertisement

रायपुर – गर्लफ्रेंड से शादी के साथ ही BEO पीएस बेदी की मुश्किलों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहले विभागीय जांच के आदेश और अब BEO पद से बताये गए। राज्य सरकार ने बिल्हा बीईओ पवित्र सिंह बेदी को पद से हटा दिया है। पवित्र सिंह बेदी का मूल पद प्राचार्य का था, लेकिन वो पिछले कुछ सालों कई जगहों पर BEO के तौर पर पदस्थ थे। शिक्षा विभाग ने उन्हें बिलासपुर DEO के विकल्प पर नयी पोस्टिंग के लिए बिल्हा बीईओ के पद से हटाया है।

Advertisement

वहीं व्याख्याता रघुबीर राठौर को बिल्हा का प्रभारी बीईओ बनाया है। वो अभी डीईओ कार्यालय में सहायक संचालक के तौर पर पदस्थ थे। नये बीईओ रघुवीर राठौर पर डीईओ एसके प्रसाद ने रिलीव कर दिया है।

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों बीईओ की गर्लफ्रेंड ने प्रेग्नेंट होने पर शादी से इंकार के बाद थाने में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की थी। जिसके बाद थाने में ही बीईओ ने अपनी प्रेमिका को आश्वासन दिया था, वो उनसे शादी कर लेंगे। इस आश्वासन के तीसरे दिन बीईओ पवित्र सिंह बेदी ने तखतपुर के सतनामी भवन में लड़की से शादी कर ली थी। इस शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी, इसी बीच डीपीआई के आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिये। इस आदेश के चार दिन बाद आज राज्य सरकार ने बीईओ को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button