बिलासपुर

VIDEO : शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने बिलासपुर पुलिस ने निकाली गुण्डा-बदमाशो की पैदल मार्च….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर -पुलिस अधीक्षक संतोश कुमार सिंह भा.पु.से के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल सीएसपी सिविल लाईन संदीप पटेल भा.पु.से. के मार्गदर्शन में व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा के नेतृत्व में बिलासपुर जिला के शहरी थाना के 50 से अधिक निगरानी, गुण्डा बदमाश को कंट्रोल रूम बिलासपुर में तलब कर उपस्थित कराया गया।

जिनको विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण कराने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार के अवैध कार्य, मारपीट, झगडा, बाद विवाद व डराने धमकाने जैसे कृत्य न करने हेतु सख्ती से हिदायत दिया गया आम जनो के बीच उनके डर को समाप्त करने के उद्देश्य से पैदल मार्च निकाल कर शांति पूर्वक चुनाव कराने का आम लोगो में संदेश दिया गया पैदल मार्च उपरान्त सभी निगरानी गुण्डा बदमाशो का सकुशल पुनः शांति पूर्वक चुनाव कराने हिदायत देकर रूखसत किया गया। उपरोक्त पैदल मार्च में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा, थाना प्रभारी सिरगिट्टी नवीन देवांगन, थाना प्रभारी सिविल लाईन भावेश शेन्डे व केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी जवान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button