मेघालय मुख्यमंत्री के कार्यालय पर भीड़ का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल
(शशि कोन्हेर) : मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के कार्यालय पर भीड़ ने सोमवार शाम को हमला कर दिया, जिसमें 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सीएम संगमा सुरक्षित हैं। वह अभी भी तुरा में स्थित अपने कार्यालय के अंदर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों लोगों ने उनकी ऑफिस को घेर लिया है। दरअसल, गारो हिल्स स्थित सिविल सोसाइटी ग्रुप तुरा में शीतकालीन राजधानी की मांग कर रहा है। इसे लेकर लोग भूख हड़ताल पर भी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री तुरा स्थित CMO में 3 घंटे से अधिक समय तक आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हजारों की भीड़ सीएमओ के पास आई और पथराव करने लगी। सीएमओ तुरा की खिड़कियों पर भी पत्थर फेंके गए हैं। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इस पूरे घटनाक्रम और हंगामे में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
CM संगमा ने घायल सुरक्षाकर्मियों का जाना हाल
बताया जा रहा है कि भीड़ ने गेट तोड़ने की भी कोशिश की। इस बीच, सीएम कॉनराड संगमा ने खुद हिंसा में घायल सुरक्षाकर्मियों का हालचाल लिया है। वह पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
सीएम संगमा के घायल सुरक्षाकर्मियों से बातचीत के वक्त की तस्वीर मीडिया में सामने आई है। फोटो में देखा जा सकता है कि घायल सुरक्षाकर्मी फर्श पर बैठे हुए हैं। मुख्यमंत्री संगमा उनका हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भीड़ में से कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
मंत्री के घर पर हाल ही में हुआ था हमला
कुछ दिनों पहले ही मेघालय के मंत्री अम्पारीन लिंगदोह के घर पर पथराव करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया थी। पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नोंगटींगर ने कहा कि उस व्यक्ति की पहचान टीबोर लिटिंग के रूप में हुई है, जो मल्की का निवासी है।
अधिकारी ने कहा कि इस हमले के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है। मंत्री के परिवार के मुताबिक, उन्होंने कांच टूटने की आवाजें सुनीं। परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हमलावर ने दो बार पथराव किया जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी। इससे कुछ दिन पहले नजदीक के लैतुमख्राह स्थित पुलिस थाने पर हमला कर उसके परिसर में खड़े चार वाहनों को आग लगा दी गई थी।