देश

राहुल गांधी को नए पासपोर्ट के लिए कोर्ट के NOC की जरूरत, अदालत में आज सुनवाई

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब नया पासपोर्ट बनवाना है. लेकिन इसमें एक अड़चन है. दरअसल राहुल गांधी को पासपोर्ट बनवाने के लिए अदालत से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) चाहिए होगा. इसके लिए राहुल गांधी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया है. इस मामले में अदालत में आज सुनवाई होगी.

Advertisement

बता दें कि संसद से सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने अपना डिप्लोमैटिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था. इसके बाद उन्हें देश से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होगी. लेकिन नेशनल हेराल्ड मामले में नाम होने की वजह से राहुल को साधारण पासपोर्ट जारी कराने के लिए कोर्ट के NOC की जरूरत है.

Advertisement

अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए राहुल ने अपनी याचिका में कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत देते वक्त कोर्ट ने देश से बाहर जाने पर कोई रोक नहीं लगाई थी. इसलिए उन्हें NOC दी जाए. राहुल की याचिका पर एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट वैभव मेहता की कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.

अदालत ने शिकायतकर्ता से मांगा था जवाब

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) वैभव मेहता ने नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायतकर्ता भाजपा नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी से राहुल गांधी के आवेदन पर जवाब मांगा था. इसके बाद मामले में अगली सुनवाई बुधवार को करनी तय कर दी गई थी. कोर्ट ने 19 दिसंबर, 2015 को राहुल गांधी और अन्य की जमानत नेशनल हेराल्ड मामले में मंजूर करते हुए गिरफ्तारी से राहत दे दी थी.

विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं राहुल गांधी

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 31 मई को एक हफ्ते के लिए अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान वह 4 जून को न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी कैलिफोर्निया की एक यूनिवर्सिटी के इवेंट में भी शामिल होंगे.

Advertisement

पिछली विदेश यात्रा के दौरान केंद्र पर जमकर साधा था निशाना

Advertisement

इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी एक अन्य विदेश दौरे पर गए थे. राहुल की वह यात्रा काफी सुर्खियों में रही थी. मार्च महीने में राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे और उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार को लोकतंत्र और अल्यपसंख्यकों के मुद्दों को लेकर घेरा था.

राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए यह कहा था कि संसद में हमारा माइक बंद कर दिया जाता है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया था कि केंद्र सरकार संस्थाओं पर लगातार दवाब बना रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button