थैंक्यू बिलासपुर पुलिस…कर्कश और कान फाडू आवाज के साइलेंसर लगाने वाले 81 बुलेट सवारों पर कार्यवाही का शहर में हो रही तारीफ… लोग पुलिस को दे रहे साधुवाद
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। कर्कश और कान फाडू आवाज के साइलेंसर लगाने वाले जिन रईसजादे बुलेट सवारों से शहर के लोग परेशान थे। उन पर कार्रवाई कर बिलासपुर पुलिस ने एक बेहद ही अनुकरणीय और तारीफ ए काबिल काम किया है। बिलासपुर के लोग ऐसे उच्छृंखल रईसजादों के द्वारा रॉयल इनफील्ड (बुलेट) के ओरिजिनल साइलेंसर को निकालकर कर्कश और कान फाडू आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर गाड़ियां चलाने से शहर के लोग अत्यधिक त्रस्त थे। सभी को यह लगने लगा था कि आखिरकार बिलासपुर पुलिस ऐसे बिगड़ैल नवाबों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है..? लेकिन सोमवार को बिलासपुर पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शहर का माहौल खराब करने वाले रॉयल इनफील्ड (बुलेट) के चालकों के खिलाफ अचानक सरप्राइस चेकिंग का अभियान चलाया गया।
इस दौरान चौक चौराहों में रोककर 138 संदिग्ध बुलेट वाहनों की चेकिंग की गई। और इनमें से कर्कश आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगे हुए कुल 81 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार और उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई के लिए पुलिस महकमे को बिलासपुरवासियों की ओर से तहे दिल से साधुवाद मिल रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इसी तरह बिलासपुर शहर की सड़कों पर जानलेवा ढंग से फर्राटे भरने वाले और स्टंट करने वाले बिगड़ैल छोकरों के खिलाफ भी पुलिस और यातायात पुलिस मिलकर कोई प्रभावी अभियान छेड़ेगी। जिससे बिलासपुर की सड़कें और उस पर आने जाने वाले राहगीर तथा आम जनता खुद को महफूज समझ सके।