यज्ञ पंडाल में हाथी का तांडव 1 बच्चे और 2 महिला की मौत
(शशि कोन्हेर) : यूपी में गोरखपुर के एक गांव में यज्ञ और कलश यात्रा का आयोजन था. इसे शानदार बनाने के लिए दो हाथियों को बुलाया गया था. अचानक एक हाथी बिदक गया और जमकर तांडव मचाया. जो भी उसके सामने आया उसे हाथी ने कुचल दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है. सीएम ऑफिस की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि गोरखपुर में हाथी के हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख की राहत राशि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
यज्ञ के बाद हाथी को प्रसाद खिला रही थीं महिलाएं
गांववालों ने बताया कि पांच-छह गांव के हजार लोग नदी के किनारे स्थित डीह के पास आयोजित यज्ञ में पहुंचे थे. इसमें दो हाथियों को भी बुलाया गया था. गांव की महिलाएं यज्ञ के बाद हाथी को प्रसाद खिला रही थीं. तभी दो हाथियों में से एक हाथी बिदक गया.
हाथी का रौद्र रूप देखकर मच गई अफरा-तफरी
उसने कौशल्या देवी (50 साल) पत्नी दिलीप मद्धेशिया, उनके चार वर्षीय नाती कृष्णा और गांव की एक महिला कांति देवी (55 साल) को कुचल दिया. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. हाथी का रौद्र रूप देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद हाथी खेत की ओर भाग गया.