लखीमपुर कांड के प्रमुख आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत…..
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – प्रदर्शन से वापस लौट रहे किसानों पर जीप चढ़ाने वाली जिस घटना में 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी उसे देश का हर व्यक्ति तकरीबन जानता है। इसी लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। अदालत ने आठ हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत दी है। अदालत ने निर्देश दिया है कि अंतरिम जमानत के पहले हफ्ते में उसे यूपी छोड़ना होगा।
जमानत की पूरी अवधि में वो ना तो उत्तर प्रदेश या दिल्ली एनसीआर के शहरों में रहेगा। इसके साथ ही उसे अपने पासपोर्ट को भी जमा कराना होगा। आशीष मिश्रा सिर्फ और सिर्फ अपने मामलों के ट्रायल के लिए सिलसिले में ही यूपी में दाखिल होंगे। अगर आशीष मिश्रा या उनका परिवार या समर्थक गवाहों को धमकाने के मामले में सीधे या परोक्ष तौर पर शामिल पाए गए तो उनकी अंतरिम जमानत रद्द कर दी जाएगी।