देश

BSNL का ये प्लान कर देगा सबकी छुट्टी, आधी कीमत में साल भर ‘दनादन’ इंटरनेट, पैक खत्म होने के बाद भी मिलेगा डाटा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : देश में एक तरफ जहां 5G सेवाओं की चर्चा जोरों पर है, वहीं कंपनियां अपने वर्तमान 4G प्लान्स को लेकर सतर्क नजर आ रही हैं। फिलहाल टेलीकॉम सेवाओं में जियो, एयरटेल और वोडाफोन का दबदबा है, लेकिन सरकारी कंपनी BSNL को कम आंकना भूल होगी। हाल के दिनों में बीएसएनएल ने न केवल अपनी सेवाओं में सुधार किया है, बल्कि वह मार्केट में बने रहने के लिए नए-नए प्लान लेकर आ रही है।

Advertisement
Advertisement

जहां 365 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए बाकी कंपनियां 2500 से 3000 रुपये तक वसूल रही हैं, बीएसएनएल का आधी कीमत में आपको वही प्लान दे रहा है। आपको बता दें कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाला एक बड़ा तबका आज भी BSNL की सर्विस पर ही भरोसा करता है। इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कम दाम पर बेहतरीन बेनिफिट्स वाले प्लान पेश करती है।

Advertisement

क्या है इस प्लान की खूबियां
बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए का 1515 रुपये का प्लान लेकर आया है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB हाई स्पीड डाटा मिलता है। अगर आप यूट्यब, नेट सर्फिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अधिक डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। दरअसल, यह प्लान बीएसएनएल के बेस्ट प्लान में शामिल है और इसका बजट भी बहुत रिजनेबल है।

Advertisement

खास बात यह है कि इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल के लिए है। इसका मतलब यह है कि 1 साल तक आपको रिचार्ज की टेंशन नहीं लेनी है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां इसी प्लान के जहां 2500 से 3000 रुपये तक वसूलती हैं, जबकि बीएसएनल आपको यह प्लान मात्र 1515 में ऑफर कर रहा है।

अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा
बीएसएनएल के 1515 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटिड कॉलिंग भी मिलती है। आप जब चाहें, जहां चाहें अपनी मर्जी से कॉल कर सकते हैं। एक बात जरूर याद रखें कि कंपनी इसके साथ ओटीटी आदि का सब्सक्रिप्शन नहीं देती और न ही कोई रिवॉर्ड ऑफर करती है। हालांकि इस प्लान में एक अच्छी बात यह है कि अगर आपका डाटा खतम हो गया तो भी आपका इंटरनेट बंद नहीं होता। प्लान में मिलने वाला डेली 2GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड यहां पर घटकर 40kbps रह जाती है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button