(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : शहर विधायक श्री शैलेश पांडे का हमेशा अपना निराला ही अंदाज रहा करता है। बिलासपुर के लोगों से मिलने जुड़ने और जनसंपर्क करने का उनका तरीका जनता के मन को, मोह ही लेता है।
कुछ दिनों पहले ही जनसंपर्क के दौरान चाकू -छुरी धार कराने की एक दुकान पर अपना हुनर दिखाने से चर्चा में आए शहर विधायक लगातार जन संपर्क में बने हुए हैं। आज इसी सिलसिले में अपने कार्यकर्ताओं और साथियों के साथ वे अरपापार सरकंडा क्षेत्र में जा पहुंचे। यहां पैदल चलते हुए लोगों से अपनेपन से मिलने जुलने के साथ ही श्री पांडे एक गेहूं की चक्की मे जा पहुंचे और वहां गेंहू पिसाई का काम करने लगे। और बाकायदा उन्होंने दो-तीन ग्राहकों का गेहूं पीसकर आंटा बनाकर उन्हें दिया।
इसी तरह राह चलते उन्होंने एक ठेले पर आलू बेचने वाले से भेंट की। और उससे हाल-चाल पूछ कर 1 किलो आलू खरीदा। और जब 1 किलो आलू के 20 रुपए देने की बजाय उन्होंने ठेले वाले को 500 रुपए दिए। तब पहले तो ठेलेवाला अचंभित हो गया।
लेकिन बाद में उसने भरे गले से कहा कि आपने मुझे 1 किलो आलू के 500 रुपय रुपए दिए हैं। अब आज मेरे ठेले पर जितने भी खरीददार आएंगे उन्हें मैं 20 रू प्रति किलो की जगह 10 रुपय किलो के सस्ते भाव से आलू दे दूंगा।