छत्तीसगढ़

आज, संघ प्रमुख  मोहन भागवत करेंगे स्व दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :  बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के अजेय योद्धा स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा स्थापना का जशपुर समेत प्रदेशभर के उनके समर्थकों और भाजपाइयों को बेसब्री से इंतजार था। वन मैन आर्मी के नाम से प्रसिद्ध दिलीप सिंह जूदेव की मूछों पर ताव देती हुई तस्वीर अभी भी छत्तीसगढ़ में सबके दिलों पर विराजमान है।

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुप्रीमो डॉक्टर मोहन भागवत ने इस अनावरण के लिए जशपुर पधार कर जीवन पर्यंत हिंदू हित के लिए संघर्ष करने वाले स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को पूरा सम्मान ही जाहिर किया है। पूरे 9 साल तक अनावरण के रुके रहने से जसपुर समेत प्रदेशभर के जुदेव समर्थकों को न मालूम कितने ताने झेलने पड़ रहे थे।

Advertisement

अनावरण मे लेट होने को लेकर कांग्रेस के लोग भी भाजपाइयों पर तंज कसा करते थे। आखिरकार अब वह समय आ ही गया जब कल सोमवार को  हिंदू ह्रदय नायक छत्तीसगढ़ के जवानों पर राज करने वाले स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है।

Advertisement

दिलीप सिंह जूदेव और जशपुर कल्याण आश्रम तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इन तीनों की त्रिवेणी ने देश में जो व्यापक कार्य किए हैं वह सर्वविदित ही हैं। यह सुखद बात है कि संघ प्रमुख आज रविवार को ही जशपुर पहुंच चुके हैं और वे कल्याण आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे तथा उसके पश्चात कल सोमवार को सुबह दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button