सरपंच सचिव पर शासकीय राशि के दुरूपयोग का आरोप….
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – जंप क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत तिरकेला के पंचों एवं ग्रामवासियों ने सरपंच सचीव के खिलाफ शासकीय राशि का दुरूपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए जंप सीईओ वेदप्रकाश पांडेय के सम्मुख दरखास पेश कर जांच एवं कारवाही की मांग की गई थी परन्तु जंप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कारवाही नहीं किये जाने के फलस्वरूप ग्रामीणों ने जनदर्शन के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच एवं सचीव द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है अव्वल तो पंचायत में कभी बैठक नहीं होता खुदा न खास्ता कभी कभार बैठक हो भी गई तो पंचों को किसी योजनाओं या किसी कार्यों की जानकारी नहीं दी जाती। पंचों एवं ग्रामवासियों को अंधेरे में रख सरपंच सचीव के द्वारा गोपनीय तरीके से मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है। आरोप लगाया है कि मूलभूत सुविधाओं हेडपंप खनन गौठान निर्माण सहित अन्य कार्यों के नाम पर शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है इस तरह से पंचायत में हो रहे भारी अनियमितता को लेकर जांच एवं उचित कार्यवाही के लिए ज्ञापन सरगुजा कलेक्टर को सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुनीता एक्का, बुदधेश्वर एक्का, सुशील तिग्गा, किंडल मिंज, कलेश्वर, पीली बाई, आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
इस संबंध में जंप सीईओ वेदप्रकाश पांडेय से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि एक जांच कमेटी बनाई गई है जांचोपरांत तथ्य के आधार पर सरपंच सचिव के उपर कारवाही होगी। खबर लिखे जाने तक कोई जांच नहीं हो सकी है। ग्राम पंचायत तिरकेला सचीव को अन्य दूसरे ग्राम पंचायतों का भी प्रभार प्राप्त है। पूर्व में भी ग्राम सचिव अपने गलत कार्य प्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहा है। ग्राम वासियों ने बताया तिरकेला सचीव दूसरे पंचायतों में कई मर्तबा अपने पद से निलंबित हो चुका है।