बिलासपुर

मानव तस्करी रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने की यह ठोस पहल

(भूपेंद्र सिंह राठौर) :  देश को मानव तस्करी मुक्त बनाने के लिए भारतीय रेलवे की सुरक्षा एजेंसी रेलवे सुरक्षा बल ने एक बड़ी पहल की है। इसी कड़ी में गुरुवार को जोन कार्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें तीनो डिवीजन के आरपीएफ अधिकारियों समेत जिला व रेलवे पुलिस, सामाजिक संगठन,एनजीओ के लोग मौजूद रहे।

आरपीएफ ने ट्रेनो में तस्करी रोकने के लिए एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के साथ एक समझौता किया है। आरपीएफ और एवीए बचपन बचाओ आंदोलन मिलकर सूचना साझा करने, मानव तस्करी के खिलाफ काम करने के लिए आरपीएफ कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने, संवेदनशीलता दिखाने, जागरूकता पैदा करने, मानव तस्करी के मामलों की पहचान करने और पता लगने के बाद एक-दूसरे की मदद करने कहा जा रहा है।

इस मौके पर दोनों संस्थाओं ने देश को तस्करी मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इसी कड़ी में गुरुवार को जोन मुख्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें आरपीएफ ,जीआरपी,जिला पुलिस के अधिकारी समेत एनजीओ ,समाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों को वक्ताओं ने मानव तस्करी कैसे रोका जाए इसके सुझाव दिये ओर जवानों को प्रशिक्षित किया गया।

गौरतलब है पूरे भारत में अपनी उपस्थिति के बल पर, आरपीएफ मानव तस्करी को रोकने के लिए देश के प्रयासों में एक पूरक की भूमिका निभा रहा है।
वही  आरपीएफ मानव तस्करी के विरुद्ध बचपन बचाओ आंदोलन के साथ मिलकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चला रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button