बिलासपुर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने रतनपुर बेलगहना दुर्घटना में चौथी लड़की विक्टोरिया आदित्य के मौत की पुष्टि की….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। रतनपुर-बेलगहना रोड में हुई दुर्घटना के दौरान कार के भीतर जलकर मरने वाले कार सवारों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस दुर्घटना में तीन नहीं वरन 4 कार सवारों की कार के भीतर ही जिंदा जलने से मौत हुई थी। इस दुर्घटना में बिलासपुर पुलिस शाहनवाज खान, अभिषेक कुर्रे और राधिका मनहर की ही मौत की पुष्टि कर रही थी। जबकि चौथी युवती विक्टोरिया आदित्य के मौत की पुष्टि करने से पुलिस इंकार कर रही थी। उसका मानना था कि इस दुर्घटना में कुल 3 लोगों की ही कार को एक भीतर जिंदा जलने से जलकर मौत हुई है। लेकिन आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक और (चौथी)कार सवार विक्टोरिया आदित्य की इसी दुर्घटना में जिंदा जलने से मौत होने की पुष्टि कर दी है।

काबिले गौर है कि मृतक विक्टोरिया आदित्य के पिता सीएल आदित्य कल से ही कह रहे थे कि इस दुर्घटनाग्रस्त कार में उनकी बेटी भी सवार थी। और दुर्घटना में उसकी भी मौत हुई है। लेकिन पुलिस उनके दावे को खारिज कर रही थी। जबकि कोरबा एनटीपीसी में कार्यरत सीएल आदित्य का कहना यह था कि कार में पिछली सीट पर मिली चाबी उनकी लड़की विक्टोरिया आदित्य के गया विहार स्थित मकान के ताले की ही है। इसी आधार पर वे बार-बार दावा कर रहे थे कि कार की पिछली सीट पर उनकी बेटी विक्टोरिया आदित्य भी बैठी थी जिसकी जलने से मौत हो गई। बहरहाल आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साबित हो गया है कि शनिवार की रात को रतनपुर बेलगहना रोड पर हुई दुर्घटना में कुल 4 लोग जिंदा जल गए थे। जिनमें शाहनवाज खान, अभिषेक कुर्रे, के साथ याशिका मनहर और विक्टोरिया आदित्य भी दुर्घटना के बाद कार में आग लगने से कार के भीतर ही जिंदा जलने वालों में शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button