बिलासपुर

सुपरवाइजर बनने 80 फीसदी ने दी परीक्षा, दो सौ पदों के लिए लाखों आवेदन, जिले में बनाये सर्वाधिक 193 परीक्षा केंद्र

Advertisement


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर / आंगनबाड़ी में महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा का बड़ा आयोजन रविवार को किया गया। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले में इसके लिए सबसे ज्यादा 193 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। राज्य व्यवसायिक परीक्षा मंडल व्यापम ने इसके लिए 38 सहायक समन्वयक नियुक्त किए थे। सभी परीक्षा केंद्रों में प्रिंसिपल हेड मास्टर और संस्था प्रमुख को केंद्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। खास बात यह रही, परीक्षा के लिए प्फ्रेशर के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत महिला कार्यकर्ताओं ने भी प्रमोशन के लिए परीक्षा दी। 193 परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:00 से दोपहर 12:15 बजे की पहली पाली में 45837 महिला उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे जबकि रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 56566 बताई गई। इस प्रकार 81 फीसदी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 10729 अनुपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement


दोपहर 2 बजे दूसरी पाली में विभागीय कर्मियों के लिए परिसीमित भर्ती परीक्षा हुई। कार्यकर्ता सहायिकाए पदोन्नति के लिए सम्मिलित हुई। लेकिन आवेदन के मुकाबले 31 फीसदी गैरहाजिर रहे। 5808 के मुकाबले केवल 4042 ने परीक्षा दी। जिले में रविवार को हुई आंगनबाड़ी महिला सुपरवाइजर परीक्षा में ओवरआल 80 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button