छत्तीसगढ़

करोड़ो की बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी करते, 6 अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार….

Advertisement

महासमुंद – चावल परिवहन की बिल्टी के जरिए बंद कंटेनरों में बेशकिमती ईमारती खैर लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने मामले में छह अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से पांच आरोपी धौलपुर, राजस्थान के और एक सरायपाली का रहने वाला है।

Advertisement
Advertisement

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को ओडिशा से अवैध ईमारती लकड़ी लाकर क्षेत्र में खपाए जाने की सूचना मिल रही थी. इस पर उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों के साथ सायबर सेल टीम को ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देशित दिए थे. इसी कड़ी में ट्रक कन्टेनर के जरिए ईमारती लकड़ी के परिवहन की सूचना पर महासमुन्द सायबर सेल तथा सरायपाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सागरपाली नेशनल हाईवे – 53 के चौधरी ढाबा के पास ट्रक कन्टेनर क्रमांक RJ 11 GB 5063 को रोक कर जांच की।

Advertisement

वाहन के चालक धौलपुर, राजस्थान निवासी भगवान सिंग त्यागी पिता छोटेलाल त्यागी, परिचालक मनसुख पिता चोबसिंह और ओमप्रकाश पिता मेवाराम कुशवाहा ने गाड़ी में चावल लोड कर रायपुर ले जाना बताया, लेकिन गाड़ी की तलाश में बेशकिमती खैर प्रजाति की 203 क्विटल लकड़ी अनुमानित कीमत 50,75,000 रुपए को जब्त किया गया।

Advertisement

तीनों आरोपियों ने पूछताछ में ऐसी एक और ट्रक कंटेनर की जानकारी दी. आरोपियों के बताए मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रक कन्टेनर क्रमांक RJ 11 GB 8698 के चालक धौलपुर, राजस्थान निवासी शिवसिंह पिता उत्तम सिंह और परिचालक रामप्रकाश पिता भोडाराम कुशवाहा से पूछताछ की. दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर 178 क्विटल की 44,50,000 रुपए कीमत की लकड़ी को जब्त किया।

पांचों आरोपियों से पूछताछ करने पर सरायपाली निवासी अविनाश उर्फ सन्नी चावला द्वारा कृष्णा पैलेस हाॅटल के पीछे से ट्रक कन्टेनर में लकडी लोड करवाना बताया, जिसे सरायपाली बस स्टैण्ड के पास पकड़ा गया. पूछताछ में अविनाश उर्फ सन्नी चावला की निशानदेही पर कृष्णा पैलेस के पीछे करीबन 40 क्विंटल वजनी लकड़ी कीमत करीबन 10,00,000 रुपए जब्त किया गया. आरोपियों के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध धारा 379,468,471 भादवि एवं वन अधिनियम 1927 की धारा 42 के तहत् कार्रवाई की गई।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू और एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना सरायपाली प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक व सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उनि स्वराज त्रिपाठी, सउनि. विकास शर्मा, प्रआर श्रवण कुमार दास, मिनेश ध्रुव, आरक्षक रवि यादव, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल, ललित यादव ने की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button