बिलासपुर

पशु आहार की बोरियों के नीचे छिपा कर रखा गया 41 लाख रुपए कीमत का 4 कुंटल गांजा पुलिस के हत्थे चढ़ा, ड्राइवर समेत तीन गिरफ्तार….

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – पशु आहार की बोरियो के निचे 4 क्विंटल 10 किलो गांजा का परिवहन करते एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और नारकोटिक्स सेल कि टीम नें ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. जप्त गांजे कि कीमत 41 लाख रूपए बताई जा रही है. मामले मे लोकल 2 खरीदार को भी आरोपी बनाया गया है.

गांजे को लेकर बिलासपुर पुलिस कि अब तक कि यह सबसे बड़ी कारवाही है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और नारकोटिक्स सेल कि टीम नें धुमा तिराहा के पास ट्रक अड़ाकर 4 क्विंटल गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.पकड़ा गया आरोपी डाक्टर बहरा टाटा मिनी ट्रक मे पुलिस को चकमा देने पशु आहार कि बोरियो के निचे एक एक किलो का गांजा पैकेट बनाकर, 4 क्विंटल गांजा कि तस्करी कर रहे थे. उड़ीसा रायगढ़ के रास्ते शहर के भीतर जैसे हीं तस्कर कि एंट्री हुई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और नारकोटिक्स सेल कि टीम एक्टिव हों गयी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम नें पहले से हीं पूरी प्लानिंग कर रखी थी.जैसे हीं गांजे से भरा मिनी ट्रक घुमा तिराहा पंहुचा पुलिस नें उसको पकड़ना चाहा लेकिन चालक भागने कि कोसिस किया, पुलिस कि एक पार्टी मे ट्रक अड़ाकर वहान को रोका. जप्त गांजे कि कीमत 41 लाख रूपए है।

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस कि धुआँधार कार्यवाही चल रही है. एसएसपी कि स्पेशल टीम मैदान मे उतारकर काम कर रही है. पूरी कार्यवाही मे एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और नारकोटिक्स सेल कि टीम कि कड़ी मेहनत रही.

बाईट – उमेश कश्यप, एएसपी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button