जांजगीर-चाम्पा

गौठान में 37 मवेशियों की मौत, मचा हड़कंप….

(हेमन्त पटेल) : जांजगीर चाम्पा जिला के चंगोरी गाँव के गौठान में 37 मवेशीयो के मौत के मामले में पशु चिकित्सा विभाग के 3 चिकित्सको ने मवेशीयो का पोस्ट मार्टम किया,,प्रारंभिक तौर में मवेशीयो की मौत का कारण जहर से होने की आशंका जताई जा रही है वही चिकित्सा विभाग के अधिकारी मवेशीयी का बिसरा फोरेंसिक जाँच के लिए रायपुर भेजनें की तैयारी में है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा,,गरुआ,,घूरवा,, बारी योजना में जांजगीर चाम्पा में बड़ी लापरवाही सामने आया है,,अकलतरा विकास खंड के चंगोरी गाँव के गौठान में एक साथ 37 मवेशीयो की मौत हो गई है,, मवेशीयो की मौत की खबर सुनने के बाद जिला प्रशासन ने आनन फान्न में जाँच के निर्देश दिए और मवेशीयो के मौत का कारण जानने में लिए तीन पशु चिकित्सको की नियुक्ति की,,पशु चिकत्सको जे साथ पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके में पहुंची और मवेशियों का 3 घंटा में पोस्ट मार्टम किया और गौठान में ही उनका दफ़न किया है,,इस मामले में पशु चिकित्सक ने बताया कि पोस्ट मार्टम कर बिसरा इकट्ठा किया गया है मौत के वास्तविक कारण का खुलासा फोरेंसिक जाँच के बाद हो पायेगा,,शार्ट पीएम रिपोर्ट में जहर से मौत होने की आशंका जताई है,,वही पुलिस ने इस मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद अज्ञात के खिलाफ रफ आई आर दर्ज करने का दावा किया।

इधर चंगोरी गाँव के सरपंच और सचिव एक दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आए,,सचिव ने कहा चुनाव से पहले सरपंच को गौठान की चाबी सौप दी गई थी,,और धान कटाई के बाद सभी मवेशीयो को गौठान से बाहर कर दिया गया था लेकिन अभी मवेशी सरपंच ने रखा है और मवेशीयो के चारा पानी का इंतजाम के लिए तीन कर्मचारियो को नियुक्त किया गया था,,वही सरपंच ने मवेशीयो के गौठान में आने से अनभिज्ञता जताई और बड़े षड्यंत्र होने का आरोप लगाया,,इस मामले में गौ सेवक बजरंग दल ने सरपंच और सचिव को मवेशीयो की मौत के लिए जिम्मेदार बताया और दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

वकांग्रेस सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रति सरपंच और सचिव की इस लापरवाही का खामियाजा 37 मवेशीयो की मौत से गौठान योजना पर सवाल उठने लगा है,चंगोरी गाँव के गौठान में 37 मवेशीयो की मौत ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, क्या गौठान मवेशीयो का क़ब्र गाह बन जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button