छत्तीसगढ़

एक ट्रक समेत, 34 लाख रुपए का, 6 क्विंटल 80 किलो गांजा पकड़ाया, दो गिरफ्तार….

Advertisement

छतीसगढ़ – अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। अवैध गांजा परिवहन करते 02 आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए।️ छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर कार्यवाही की गई।️ 680 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। अनुमानित कीमत 34,00,000/- रूपये है। जप्त सम्पत्ति 1 ट्रक, 02 मोबाईल, 03 ए टी एम कार्ड सहित गाड़ी के कागजात बरामद किया गया है।

Advertisement
Advertisement

नाम आरोपी उमाशंकर पिता मोहनलाल कोरी उम्र 29 वर्ष और सत्यवीर सिंह पिता गोपाल सिंह 30 उम्र 31 वर्ष निवासी मतरोई थाना इगलास जिला अलीगढ़ यूपी है। थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोगों के द्वारा उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा था। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा, एएसपी ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं डीएसपी मिलिंद पांडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु धनपुंजी सीमा की ओर रवाना किया गया था।

Advertisement

उक्त टीम के द्वारा छ.ग. – उडीसा सीमा पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध ट्रक की पहचान कर एक ट्रक क्र. आर.जे.-05 / जी.बी. 1315 को रोककर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम उमाशंकर कोरी एवं सत्यवीर सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का होना बताया गया जो अपने द्वारा ट्रक क्रमांक आर.जे. 05/ जी.बी. 1315 में 680 किलोग्राम अवैध गांजा को उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर लेकर जाना स्वीकार किये।

Advertisement

आरोपी उमाशंकर कोरी और सत्यवीर खटीक के कब्जे से 680 किग्रा अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 34,00,000/- रूपये आंकी गई है, बरामद कर जप्त किया गया है साथ मे आरोपियों के कब्जे से, ट्रक क्र. आर.जे. 05 / जी.बी. 1315, एवं 02 मोबाईल, गाड़ी के कागजात सहित एटीएम कार्ड जप्त किया गया। मामले में आरोपी उमाशंकर कोरी और सत्यवीर सिंह खटीक के विरूद्व धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नगरनार में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button