बिलासपुर

दो गाँजा तस्करों से 28 किलो गाँजा जप्त, बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम यूनिट की कार्यवाही

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – एस आर पी रेल रायपुर के निर्देश पर एंटी क्राईम यूनिट इन दिनों ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में टीम को  मुखबिर से  सूचना मिली कि दो युवा गांजा की तस्करी कर रहे हैं।

सूचना पर टीम के सदस्यों ने रायपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान उन्हें दो संबंधित युवक दिखाई दिए जिनसे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम महादेव कुमार पिता लक्ष्मी कुमार उम्र 30 वर्ष नहरमपुर उड़ीसा तो वही दूसरे ने अपना नाम राजा बंजारा पिता कृष्णा बंजारा उम्र 19 वर्ष पता नहरमपुर उड़ीसा का रहने वाला बताया। जब दोनों के  पास रखे दो ट्रॉली बैग की तलासी ली गई तो उसके अंदर कुल 28 किलो 100 ग्राम अवैध  मादक पदार्थ गांजा पाया गया।

जिसकी कीमत लगभग 2,81,000 रूपये आकी गई है। जिसे कार्यवाही जी.आर.पी.थाना रायपुर के सुपुर्द किया गया। जहाँ दोनों आरोपित युवकों के विरुद्ध धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान जीआरपी थाना प्रभारी एल.एस. राजपूत, Asi राजेंद्र पटेल जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक मन्नू प्रजापति ,लक्ष्मण गाइन, सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button