बिलासपुर

बिलासपुर की 6 सीटों पर 108 दावेदार, मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू…….

Advertisement

बिलासपुर  : जिले की 6 विधानसभा सीटें कोटा, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा और मस्तूरी में शुक्रवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी। 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे। जिले में कुल 1,691 मतदान केंद्र हैं। कुल 108 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 108 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें बिलासपुर से 21, बिल्हा से 23, बेलतरा से 22, कोटा से 15, तखतपुर से 14 और मस्तूरी से 13 उम्मीदवार शामिल है।

Advertisement

हर विधानसभा में 10-10 संगवारी, एक-एक दिव्यांग और एक-एक युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन 12 में से पांच को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। तीन विधानसभा सीट बिलासपुर, बिल्हा, और बेलतरा में उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है। इसलिए यहां दो-दो वीवीपैट मशीन लगी हैं।

Advertisement

जिले के 15 लाख 73 हजार 905 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 7 लाख 90 हजार 972 पुरुष मतदाता, 7 लाख 82 हजार 842 महिला मतदाता और 91 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। जिले में 60 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।

दूसरे चरण के लिए 545 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से घर बैठे मतदान किया है। इसके अलावा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी- कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों में कुल 5,355 और सेवा मतदाताओं की 32 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। डाक मतपत्रों की संख्या 5,932 हैं। चुनाव कराने के लिए 6 हजार 36 मतदान कर्मचारी और 1 हजार 509 रिजर्व कर्मचारी समेत 7 हजार 545 कर्मी नियुक्त किए गए हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button