देश

आपके पास केवल 2 दिन… गुरुग्राम की मुस्लिम बहुल झुग्गियों में लगे पोस्टर

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंदूवादी संगठन ब्रजमंडल की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से मुस्लिम समुदाय टारगेट पर हैं. रविवार रात को ‘मेगा सिटी’ के सेक्टर 69A में एक झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को लेकर धमकी भरे पोस्टर लगाए गए थे.

Advertisement
Advertisement

इस झुग्गी बस्ती के ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से हैं. पोस्टर में उन्हें जगह छोड़ने के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था. झुग्गी-बस्ती में खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं को टारगेट करते हुए पोस्टर लगाए गए थे.

Advertisement

उपद्रवियों ने मुस्लिम समुदाय को लेकर लगाए गए पोस्टर में चेतावनी दी है. पोस्टर में लिखा है- “झुग्गीवासियों…आपको अपना घर खाली करके यहां से चले जाना होगा… ऐसा नहीं करने पर इसका नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहो. अगर आप अपनी इज्जत और जान बचाना चाहते हैं, तो बचा लीजिए… आपके पास 2 दिन हैं…”

Advertisement

लोकल पुलिस ने पोस्टर हटा दिए हैं और केस दर्ज कर लिया है. “हमने पोस्टर हटा दिए हैं. मामले की जांच शुरू कर दी है.” उन्होंने यह भी घोषित किया कि ये झुग्गियां अवैध हैं. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ़्तारी नहीं की है.

सेक्टर 69A में बनी झुग्गी बस्ती अवैध निर्माण हो सकती है, लेकिन जो लोग इसे अपना घर कहते हैं, वे वहां वर्षों से रह रहे हैं. यहां रहने वाली ज्यादार महिलाएं पास के अपार्टमेंट कैंपस में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती हैं. जाहिर है कि पोस्टर सामने आने के बाद इनमें से कई लोग डरे हुए हैं.

“हम अपने बच्चों के लिए ज्यादा डरते हैं. जब मैं और मेरे पति काम पर जाते हैं… तो बच्चे यहां अकेले होते हैं. दंगों के बाद हम गांव गए थे, लेकिन अब ये पोस्टर सामने आ गए हैं।” जबकि दूसरी महिला ने कहा, “हम डरे हुए हैं…कई सालों से यहां रह रहे हैं. पता नहीं क्या होगा.”

जुलाई में नूंह हिंसा में 6 लोगों की जान गई थी. हिंसा का असर नूंह के आसपास के जिलों में भी देखा गया था. गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में अभी भी तनाव बरकरार है. खासकर मुस्लिम दुकानदारों पर हमलों की खबरें आ रही हैं. इस डर के कारण कई परिवार पहले ही गुरुग्राम छोड़ चुके हैं. जो लोग अब तक वहीं रह गए हैं, उन्हें अब पोस्टर सामने आने के बाद जान का खतरा सता रहा है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button