छत्तीसगढ़

यासमीन नाज़ का बीएएमएस में चयन होने का ख्वाब हुआ पूरा

(मुन्ना पांडेय) : लखनपुर -(सरगुजा) :  नगर  के वार्ड क्रमांक 6 मस्जिद पारा  के मेधावी छात्रा यासमीन नाज़ का बीएएमएस की पढ़ाई हेतु शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रायपुर में चयन हुआ है ।  बचपन से देखे सपना को पूरा करने का अवसर मिला है। दरअसल यासमीन नाज ने प्राइमरी की पढाई गुरुकुल इंग्लिश मीडियम लखनपुर  से पूरी किया वहीं आठवीं के बाद 9 से 12वीं तक होली क्रॉस अंबिकापुर शैक्षणिक संस्थान से तालीम हासिल किया ।

12वीं  बोर्ड के इम्तिहान में 95% अर्जित कर नीट की तैयारी में जुट गई।   साल  2022- 23 की परीक्षा में 497 अंक प्राप्त करने उपरांत बीएएमएस गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज रायपुर में  यासमीन नाज के आगे की शिक्षा के लिए चयन हुआ है। यासमीन नाज़ बचपन से ही डॉक्टर बनने  की सपना दिल में सजोये हुये थी अब जाकर  ख्वाब पूरा हुआ है।

दरअसल यासमीन नाज बचपन से ही पढ़ने में तेज तथा होनहार थी। छात्रा ने नगर लखनपुर एवं अपने गुरुजनों  माता पिता का नाम रौशन किया है। कुमारी यासमीन नाज लखनपुर  निवासी साबिर अंसारी की पुत्री एवं सदर  हाजी क्यामुद्दीन अंसारी की सूपुत्री है।
यासमीन नाज इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय अपने गुरूजनों तथा माता पिता को देती है।  बीएएमएस तक  पहुंचने पर खुशी का इजहार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button