देश

नूपुर शर्मा को राहत मिलेगी या बढ़ेगी आफत…. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

(शशि कोन्हेर) : पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा से निष्कासित हुई नुपुर शर्मा के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बी पारदीवाला की पीठ नुपुर शर्मा के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दायर मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने पर विचार कर सकती है।

नुपुर के वकील ने याचिका दायर कर सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है। 19 जुलाई को हुई पिछली सुनवाई में अदालत ने नुपुर की गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी थी।

नुपुर को मिलेगी राहत या होंगी गिरफ्तार?

पिछली सुनवाई में नुपुर को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्यों सरकारों को नोटिस भी जारी किया है। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। सुनवाई के दौरान नुपुर शर्मा की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि उनकी जान को गंभीर खतरा है।

नुपुर की जान को खतरा

नुपुर ने अदालत को अपनी जान का खतरा बताया है। नुपुर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की प्रतिकूल टिप्पणियों के कारण उन्हें अराजक तत्वों से जान का खतरा है। उन्होंने अदालत से गिरफ्तारी में राहत देने की भी मांग की थी। अपनी याचिका में उन्होंने विभिन्न राज्यों में दर्ज 9 एफआइआर को एक जगह ट्रांसफर करने की भी मांग की।

नुपुर को फटकार लगा चुका है कोर्ट

इस मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से नुपुर को फटकार भी लग चुकी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पार्दीवाला की बेंच ने उनके आपत्तिजनक बयान पर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने नुपुर से सवाल किया था कि उन्हें ऐसा बयान देने की क्या जरुरत थी?

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी का आरोप

नुपुर शर्मा पर पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। टिप्पणी के विरोध में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ था। भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वहीं, विभिन्न राज्यों में नुपुर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button