देश

कौन कह रहा है कि पंजाब कांग्रेस में आने वाला है भूचाल..!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। सभी सियासी दल एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को लेकर कयासबाजी का दौर कम नहीं हो पा रहा है। चरणजीत सिंह चन्‍नी को कांग्रेस का मुख्‍यमंत्री चेहरा बनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के रुख पर सबकी निगाहेंं हैं तो पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ के अचानक सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने की घोषणा से कांग्रेस को जबरदस्‍त झटका लगा है। ऐसे में पंजाब भाजपा के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक बयान ने सनसनी फैला दी है। शेखावत ने दावा किया है कि पंजाब में कांग्रेस में जल्‍द ही बड़ा भूचाल आनेवाला है।

Advertisement
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि कांग्रेस में अभी भूचाल आना बाकी है। कांग्रेस की स्थिति यह है कि चुनाव के बीच में ही सुनील जाखड़ ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया। जबकि, कांग्रेस के पूरे चुनावी कंपेन की जिम्मेदारी जाखड़ पर थी। वह ही कंपेन कमेटी के चेयरमैन हैं।

Advertisement

कहा- नवजोत सिंह सिद्धू क्‍या कह रहे हैं या नहीं कह रहे हैं इस पर कोई कमेंट नहीं करुंगा

Advertisement

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस अपने ही अंतरकलह से जूझ रही है। नवजोत सिंह सिद्धू क्या कह रहे हैं या नहीं कह रहे हैं इस पर वह कोई कमेंट नहीं करेंगे, लेकिन कांग्रेस में जल्‍द ही बड़ा भूचाल आएगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे द्वारा ईडी से पूछताछ में यह खुलासा करने के बाद कि उनके पास से जो पैसा पकड़ा गया है वह रेत कारोबार व ट्रांसफर पोस्टिंग का का था, शेखावत का कहना है कि सारी बाते पंजाब के लोगों के सामने आ गई है। ऐसे में भी कांग्रेस ने चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button