छत्तीसगढ़

समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक…महापौर.. पुंण्यतिथि पर कोन्हेर गार्डन में दी श्रद्धांजलि

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर  :  भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूँगा। नारे के माध्यम से देश के युवाओं में राष्ट्रभक्ति एवं क्रांति की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 1०2 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर निगम बिलासपुर शिक्षा विभाग द्बारा आयोजित कार्यक्रम में महापौर रामशरण यादव एवं सभापति शेख नजरुद्दीन ने कोन्हेर गार्डन तिलकनगर में स्थित बालगंगाधर तिलक की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

महापौर यादव ने कहा कि बालगंगाधर तिलक सर्वमान्य नेता थे और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।बाल गंगाधर तिलक हिन्दुस्तान के एक प्रमुख नेता, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। सभापति नजरूद्दीन ने कहा कि ऐसे महापुरुष से आज भी हमें राष्ट्रवाद की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम का संचालन अजित शुक्ला ने किया। इस अवसर पर देवकीनंदन स्कूल के प्राचार्य सचिन शर्मा, लालबहादुर शास्त्री स्कूल के प्राचार्य अनिल शर्मा और वरिष्ठ व्याख्याता गण बंसत चौकसे, सविता गौर, गोपाल मिश्रा, अनिल शुक्ला, रामकृष्ण देवांगन, विद्या गोवर्धन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button