छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

VIDEO : नेता प्रतिपक्ष के पुत्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली शिक्षिका आई सामने…केस वापस लेने के दबाव डालने का आरोप…मांगी सुरक्षा

(शशि कोन्हेर) : जांजगीर चांपा। नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल के पुत्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली आदिवासी शिक्षिका ने आज अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस की और अपने साथ हुए शारीरिक शोषण और वादाखिलाफी की जानकारी दी। शिक्षिका ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर शादी का वादा कर दो साल तक अनाचार करने की शिकायत की थी।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया है। बता दें, रायपुर के महिला थाने ने शून्य के तहत पलाश चंदेल के खिलाफ रेप का अपराध दर्ज किया था। बाद में केस जांजगीर भेज दिया गया।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पलाश ने शादी का झांसा देकर दो साल तक उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हुई तो मेडिसिन देकर घर में ही उसका अबर्शन करा दिया। इसके बाद वह शादी से मुकर l
गया.

पीड़िता ने बताया कि उसने पुलिस को पूरे साक्ष्य सौंप दिये है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह पार्टी भेजी है। उधर, 1 सप्ताह से भी अधिक समय गुजरने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी और अपने परिवार वालों की सुरक्षा की मांग मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री से की है और न्याय की गुहार लगाई है।

इस दौरान पीड़िता ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और उसके बेटे पलाश चंदेल और नेता प्रतिपक्ष के भाई शेखर चंदेल सहित भाजपा नेताओं से जान का खतरा बताया। वही रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लगातार उस पर और उसके परिजनों,रिश्तेदारों पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button