देश

अग्निपथ में जाति प्रमाण पत्र को लेकर बिफरे वरुण गांधी, भाजपा ने कहा अफवाह….

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – सेना भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं में मंगलवार (19 जुलाई, 2022) अलग-अलग राय देखने को मिली। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने स्कीम और उससे जुड़े जाति प्रमाण पत्र के विवाद पर दो टूक सवाल उठाया कि क्या अब जाति देखकर किसी की राष्ट्रभक्ति तय की जाएगी? उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इस विषय में सोचना चाहिए। वहीं, दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के प्रवक्ता विरोधियों के आरोपों के बीच सफाई देते नजर आए कि सेना में धर्म के आधार पर भर्ती नहीं होती है। विपक्ष सिर्फ इस मसले पर गुमराह कर रहा है।


गांधी ने ट्वीट दोपहर को एक दस्तावेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट के साथ शेयर करते हुए लिखा- सेना में किसी भी तरह का कोई आरक्षण नहीं है पर अग्निपथ की भर्तियों में जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। क्या अब हम जाति देख कर किसी की राष्ट्रभक्ति तय करेंगे? सेना की स्थापित परंपराओं को बदलने से हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर जो प्रभाव पड़ेगा उसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button