छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया 2826.63 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास…सांसद अरुण साव ने जताया आभार

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार श्री नितिन गडकरी ने क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए 2826.63 करोड़ रुपए के पांच अलग अलग परियोजनाओं का शिलान्यास किया । सांसद अरुण साव ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं दी है ।

Advertisement
Advertisement


केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी एक दिवसीय प्रवास में राजधानी आगमन हुआ इस अवसर पर उन्होंने 9240 करोड़ रूपए की लागत से कुल 1017 किलोमीटर की लंबाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसमे क्षेत्र से संबंधित पांच परियोजनाएं बिलासपुर– उरगा खंड चार लेन सड़क निर्माण परियोजना जिसकी लागत (1745.45 करोड़ लंबाई 70.20 किलोमीटर ), बिलासपुर से पोड़ी मार्ग में चार बाईपास ( तखतपुर , मुंगेली , पंडरिया एवं पोड़ी) लागत (351.19 करोड़ लंबाई 25.70 किलोमीटर) , रतनपुर से केवची पैकेज 1( 225.42 करोड़ लंबाई 35.34 किलोमीटर) रतनपुर से केवची पैकेज 2 (286 करोड़ लंबाई 42.60 किलोमीटर) मुंगेली से पोड़ी (218.57 करोड़ लंबाई 42.27 किलोमीटर) इस प्रकार कुल पांच अलग अलग परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसकी कुल लागत 2826.63 करोड़ रुपए है , इस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने क्षेत्र को एक बहुत बड़ी सौगात दी है जिससे ना केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा । ज्ञातव्य हो कि सांसद अरुण साव उक्त परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए लगातार प्रयासरत रहे और अंततः सफलता मिली और शिलान्यास हुआ , शिलान्यास समारोह का आयोजन पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ , समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक , एवं सांसद अरुण साव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button