Uncategorized

क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 14 टीम हुई घोषित……..

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जा रहा है ।

इस प्रतियोगिता के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर 14 का ट्रायल 3 सितंबर 2023 को आधार शीला विद्या मंदिर स्कूल कोनी के मैदान में लिया गया। जिसमें 94 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसके पश्चात कैंप और सलेक्शन मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों चयन किया गया।


जिसके पश्चात करीब 45 दिन तक खिलाड़ियों का फिटनेश छेत्ररक्षण नेट प्रैक्टिस जिसमें बल्लेबाजी गेंदबाजी प्रशिक्षण लिया गया। जो सुबह और शाम दोनो समय निरंतर कैंप लिया गया और इसी बीच 7 सलेक्शन मैच कराया गया
जिसके पश्चात बिलासपुर के चयनकर्ता रितेश शुक्ला, शुशांत शुक्ला , अभुदय कांत सिंह और मोइन मिर्जा के द्वारा अंडर 14 के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए पहले इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।

क्रिकेट संघ बिलासपुर (अंडर 14) 2023- 24 के पहले मैच के लिए इस प्रकार है…. शेख़ अरहम अहमद, लक्ष्य रजक, अंश कोरी, सूर्यांश स्वर्णकार, चेतन कुमार, आयुष तोड़ेकर, रणवीर चड्डा (c), अयानवीर सिंह भाटिया, हर्ष कुमार , पीयूष चंद्रा, सौरभ कुमार, राज श्रीवास, यशराज सिंह ठाकुर,आकाश कोरी, उत्कृष्ट तिवारी, आरव राय, सागर सिंह है और स्टैंड बाय में यश राज यादव, राजवंश भाटिया, प्रखर पांडे, खुमन साहू,दिव्य निगम, काव्यांश वाधवानी, साहित्य यादव, अंश अग्रवाल, टी लक्षित, आयुष कापसे , नव्य वाधवानी, अभिनव पांडे, शास्वत मिश्रा, सिद्धार्थ शुक्ला है और बिलासपुर टीम के कोच शुशांत शुक्ला और मोइन मिर्जा है। बिलासपुर का सभी लीग मैच धमतरी में खेला जाएगा ।

अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता मे बिलासपुर अपना पहला मैच दुर्ग के मध्य 30 और 31 अक्टूबर को धमतरी के ग्राउंड में खेला जाएगा ,दुसरा मैच 2 और 3 नवंबर को भिलाई के मध्य खेला जाएगा और अंतिम लीग मैच 5 और 6 नवंबर को प्लेट कंबाइन के माध्य खेला जाएगा। सभी खिलाड़ी कल दिनांक 29 अक्टूबर को धमतरी के लिए रवाना हुए।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button