छत्तीसगढ़

12 किलो गांजा सहित दो आरोपी धरे गए, जीआरपी एंटी क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : रायपुर :  एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान उप.पु.अधि. महोदय के मार्गदर्शन पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम द्वारा 17/08/2023 को  डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन चेकिंग के दौरान खड़ी ट्रैन पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के जनरल बोगी के पास दो व्यक्ति नाम (1) सुनील कुमार पात्रों पिता रमेश पात्रों  उम्र 28 वर्ष पता बालाँगीर (उड़ीसा)(2)  भक्तो भोई पिता कुलधर भोई उम्र 43वर्ष पता बालाँगीर (उड़ीसा) दोनों के  पास रखे दो पिट्ठू बैग और थैला जिसके अंदर कुल 11किलो 400 ग्राम    मादक पदार्थ गांजा पाया गया।

अवैध रूप से ओड़िशा से गोंदिया (महाराष्ट्र )परिवहन करते पाया गया जिसकी कीमत लगभग 114000/- रूपये आकी गई है जिसे  जी.आर.पी.थाना डोंगरगढ़ को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया जहाँ अप.क्र.18/ 23 धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर मान.न्यायालय में पेश किया गया।

   *इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान*  जीआरपी थाना प्रभारी SI हरीश शर्मा  प्रधान आरक्षक  गज़ेंन्द्र पीज़दा जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम  के आरक्षक मन्नू प्रजापति ,लक्ष्मण गाइन, सौरभ नागवंशीसंतोष राठौर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button