बिलासपुर

नशे से दूर रखने और तंदुरुस्ती के लिए, पुलिस बिलासा गुड़ी में रोज सुबह करा रही योग शिविर, प्रशिक्षित योग गुरु दे रहे हैं टिप्स

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर नशे से दूर रखने निजात अभ्यान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत जन जागरूकता अभियान, नशे मे लिप्त लोगो का काउंसलिंग और दवाई का वितरण, निजात रंगोली, वार्ड स्तरीय सभा के बाद योगा का भी आयोजन किया जा रहा है.

डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस लाइन बिलासपुर बिलासगुड़ी में सुबह 6:30-7:30 तक योगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुलिस परिवार, पुलिस स्टाफ, सीएएफ,रेडियो, MT वर्कशॉप के महिला बच्चे और अधिकारी कर्मचारी शामिल हो रहे हैं जिसमें प्रशिक्षित योग गुरु अंकित, नीलम भंडारी, आरक्षक अरुण कुमार के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित हो रही है। प्रतिदिन सुबह 6:30-7:30 तक पुलिस लाइन मीटिंग हॉल में शामिल होकर योगशिविर का लाभ ले सकते है।

निजात अभियान के तहत् पुलिस परिवार और स्टाफ के लिए जो अवैध नशा ड्रग्स नारकोटिक्स के लत का त्याग कर बेहतर जीवन यापन करना चाहते हैं और उनसे जुड़े लोग जो दूसरो को इनसे बचने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाये रख कर अपने दैनिक कर्तव्य और दैनिक जीवन बेहतर करने हेतु यह प्रयास किया गया जिसका लाभ सभी अधिकारी कर्मचारी और इनके परिवार के सदस्य उठा सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button