देश

यह कनाडा के लिए ठीक नहीं….इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न पर भड़के जयशंकर, दी चेतावनी

(शशि कोन्हेर) : कनाडा में एक कार्यक्रम के दौरान भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न का मामला भारत में भी तूल पकड़ रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को सीधी चेतावनी दे दी है कि यह ‘रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है।’ सोशल मीडिया पर झांकी का एक वीडियो सामने आया था, जहां दिवंगत इंदिरा गांधी को खून से सनी साड़ी में दिखाया गया था।

जयशंकर ने इस घटना के तार वोट बैंक की राजनीति से भी जोड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘… मुझे लगता है कि इसमें कोई बड़ा मुद्दा शामिल है…। साफतौर पर कहूं तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें इसमें वोट बैंक की राजनीति के अलावा क्या वजह हो सकती है, कोई ऐसा क्यों करेगा…। मुझे लगता है कि अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वालों को मिली जगह से जुड़ा कोई बड़ा मुद्दा इसमें शामिल है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से यह संबंधों के लिए सही नहीं है, यह कनाडा के लिए सही नहीं है।’ खास बात है कि हाल ही में ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की 39वीं बरसी मनाई गई थी।


इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार से दखल देने की मांग की थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस घटना को बहुत ‘नीच’ बताया था। उन्होंने कहा था, ‘यह बहुत ही नीच हरकत है। डॉक्टर एस जयशंकर को यह मुद्दा कनाडा के अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाना चाहिए।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button