विदेश

वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ा गया..दूतावास ने जताया विरोध

(शशि कोन्हेर) : कनाडा की राजधानी टोरंटो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। ये घटना रिचमंड हिल में स्थित एक हिंदू मंदिर की है। यहां महात्मा गांधी की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। घटना की जांच की जा रही है। ये घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है।

कनाडा के टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर इसको लेकर जानकारी भी दी है। महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हम रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने से व्यथित हैं। बर्बरता के इस आपराधिक, घृणित कृत्य ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाई है।’

पुलिस अधिकारी का बयान

स्थानीय मीडिया ने बताया कि यार्क क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार, योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू इलाके में विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की पांच मीटर ऊंची प्रतिमा को तोड़ दिया गया। बताया गया है कि प्रतिमा पर आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए हैं। पुलिस ने कहा कि वे इसे ‘घृणा पूर्वाग्रह से प्रेरित घटना’ मानते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button