देश

बरामद बम एकाएक पटना कोर्ट में धमाके के साथ फटा….

(शशि कोन्हेर) : बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक ब्लास्ट हो गया. धमाके की आवाज के बाद कुछ देर तक कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. उधर, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हालातों को पर काबू पाया. फिलहाल, धमाके में एक पुलिस कर्मी के घायल होने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक, पटना के एक हॉस्टल से कुछ दिन पहले बम जब्त किया गया था. बरामद बम को मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा था. पेशी के दौरान ही बम ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के दौरान वहां मौजूद मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाना की पुलिस जब्त किए गए बम को लेकर कोर्ट पहुंची थी.

बताया जा रहा है कि जो ब्लास्ट होने वाले बम की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल, धमाके में घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button