छत्तीसगढ़

जिओ केबल तार लगाने खोदा गया गड्ढा लोगों के लिए बना फजीहत…..

(मुन्ना पाण्डेय) : सरगुजा/लखनपुर – जंप क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत लब्जी के आश्रित ग्राम सेलरा सहित आसपास जंगल रोड किनारे जिओ नेटवर्क केबल तार लगाने हेतु कई महिनों पूर्व गड्ढा खोदा गया था स्थानीय लोगों के बताए मुताबिक खोदे गए गड्ढे में ना तो केवल तार लगाया गया ना ही गड्ढे को पाटा जाना जरूरी समझा गया ।

जिससे खोदा गया गढ्ढा लोगों के लिए मुसीबत की सबब बनी हुई है, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उस गड्ढे में कुछ दिन पूर्व एक मवेशी के गिर जाने से मौत हो गई थी एक दूसरे मवेशी का पैर टूट गया था इस प्रकार से खोदे गए गड्ढे से आए दिन कोई न कोई घटना होने लगी है।

सड़क पर चलने वाले बाइक सवार वह चार पहिया वाहनों के लिए कम्पनी द्वारा खोदा गया गढ्ढा खतरानाक हो गया है यदि ध्यान नहीं दिया गया तो वाहन सीधा जाकर गड्ढे में घुस जाएंगे। बड़ा हादसा हो सकता है जिसे लेकर ग्रामीण ही नहीं पथिको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिसे देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने गड्ढे को जल्द पटवाए जाने की मांग की है।

लखनपुर वन परिक्षेत्र रेंजर सूर्यकांत सोनी ने बताया कि उस क्षेत्र के लिए गड्ढा खोदने का परमिशन संबंधित ठेकेदार को मिला है डीपीआर प्रस्तुत किया गया है ।मामले को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button