छत्तीसगढ़

जिओ केबल तार लगाने खोदा गया गड्ढा लोगों के लिए बना फजीहत…..

(मुन्ना पाण्डेय) : सरगुजा/लखनपुर – जंप क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत लब्जी के आश्रित ग्राम सेलरा सहित आसपास जंगल रोड किनारे जिओ नेटवर्क केबल तार लगाने हेतु कई महिनों पूर्व गड्ढा खोदा गया था स्थानीय लोगों के बताए मुताबिक खोदे गए गड्ढे में ना तो केवल तार लगाया गया ना ही गड्ढे को पाटा जाना जरूरी समझा गया ।

Advertisement

जिससे खोदा गया गढ्ढा लोगों के लिए मुसीबत की सबब बनी हुई है, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उस गड्ढे में कुछ दिन पूर्व एक मवेशी के गिर जाने से मौत हो गई थी एक दूसरे मवेशी का पैर टूट गया था इस प्रकार से खोदे गए गड्ढे से आए दिन कोई न कोई घटना होने लगी है।

Advertisement
Advertisement

सड़क पर चलने वाले बाइक सवार वह चार पहिया वाहनों के लिए कम्पनी द्वारा खोदा गया गढ्ढा खतरानाक हो गया है यदि ध्यान नहीं दिया गया तो वाहन सीधा जाकर गड्ढे में घुस जाएंगे। बड़ा हादसा हो सकता है जिसे लेकर ग्रामीण ही नहीं पथिको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिसे देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने गड्ढे को जल्द पटवाए जाने की मांग की है।

Advertisement

लखनपुर वन परिक्षेत्र रेंजर सूर्यकांत सोनी ने बताया कि उस क्षेत्र के लिए गड्ढा खोदने का परमिशन संबंधित ठेकेदार को मिला है डीपीआर प्रस्तुत किया गया है ।मामले को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button