विदेश

पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले वैगनर ग्रुप के सुप्रीमो प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत की खबर….?

(शशि कोन्हेर) : वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन को लेकर जा रहा विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि प्रिगोझिन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ 2 महीने पहले सशस्त्र बगावत की थी।

हालांकि, बाद में एक समझौते के तहत वह बेलारूस चला गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा निजी विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई।

रूस के इमरजेंसी अधिकारियों ने बताया कि वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन यात्रियों की सूची में शामिल है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह विमान में सवार थे या नहीं।

मीडिया खबरों में कहा गया है कि यह विमान निजी सैन्य कंपनी वैगनर के संस्थापक प्रिगोझिन का था। रूस के नागरिक विमानन नियामक ‘रोसावियात्सिया’ ने बताया कि प्रिगोझिन यात्री लिस्ट में शामिल थे। मगर, वह विमान में सवार हुए थे या नहीं… इसे लेकर कुछ दावे के साथ नहीं कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button