राजनांदगांव

यातायात पुलिस द्वारा शहर के सवारी ऑटो चालकों की बैठक, अपराध रोकने व यातायात व्यवस्था पर हुई चर्चा….


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशानिर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी RI अमित सिंह ने शहर के सभी सवारी ऑटो चालकों व विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार की शाम यातायात पुलिस कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें सभी चालकों को शहर में सुगम यातायात के लिए समझाइस दी गई वहीं शहर में होने वाली किसी भी आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व ऐसी कोई घटना होने पर संबंधित थाने या पुलिस कन्ट्रोलरूम के मोबाइल नंबर पर सूचना देने यदि उपलब्ध हो तो वाट्सएप पर वीडियो या फोटो भेजने को भी कहा गया। आने वाले नवरात्रि पर्व के चलते पदयात्रियों व दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो उसका भी ख्याल रखें। यातायात प्रभारी RI अमित सिंह व ASI देवांगन ने सभी ऑटोरिक्शा चालकों से कहा कि वे सभी अपने निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करें सड़क पर कहीं भी वाहन न खड़ा करें । सभी चालकों ने पूरे सहयोग का विश्वास दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button