देश

इस सप्ताह जारी हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची..

आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पर भी अपने प्रत्याशी घोषित करने का दबाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह कांग्रेस भी उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी।

राजधानी दिल्ली की राजनीति में एक-दूसरे की धुर विरोधी रही ‘आप’ और कांग्रेस पार्टी इस बार साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। ‘आप’ अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जबकि भाजपा ने भी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बाकी दो सीटों पर भी दो-तीन दिन के अंदर उम्मीदवार के नाम की घोषणा होने की संभावना है।
कांग्रेस पार्टी पर भी तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का दबाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि इन तीनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने तीन-तीन नामों का चुनाव कर लिया है। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, चांदनी चौक लोकसभा सीट पर जेपी अग्रवाल, अलका लांबा या हरी शंकर गुप्ता में से किसी एक को प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को उतारा जा सकता है। उनके अलावा इस सीट से संदीप दीक्षित और मतीन अहमद को भी दावेदार माना जा रहा है, जबकि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से उदित राज को टिकट मिलने की संभावना है। हालांकि, इस सीट से कृष्णा तीरथ और राजकुमार चौहान को भी लोकसभा टिकट का उम्मीदवार माना जा रहा है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और हाई कमान की ओर से कभी भी इसकी घोषणा की जा सकती है।

बता दें कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच 4-3 के फॉर्मूले पर सीटों का बंटवारा हुआ है। इसमें 7 में 4 सीटों पर ‘आप’ और 3 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button