छत्तीसगढ़

वकील ने कोर्ट परिसर में युवक-युवती के करवाए फेरे, बनवाया हवन कुंड; बार ने बाहर निकाला

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान के कोटा एमबीएस अस्पताल के अंदर स्कूटी लेकर दाखिल होने वाले अधिवक्ता मनोज जैन का एक और कारनामा सामने आया है। वकील ने कोर्ट परिसर में बिना बार एसोसिएशन की अनुमति के युवक-युवती की हवन कुंड के फेरे लगवा कर शादी करवा दी।

इस दौरान बकायदा कोर्ट के अंदर ही पंडित का बुलाया और पूरी रस्में निभाई गईं। मामला सामने आने के बाद बार काउंसिल अभिभाषक परिषद ने बैठक आयोजित कर वकील को बार से निष्कासित कर दिया।

फोटो वायरल होने के बाद बार ने लिया निर्णय
काउंसिल के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा और महासचिव गोपाल चौबे ने बताया कि अधिवक्ता मनोज जैन ने पहले माले पर बनी वकिलो के चैंबर की गैली में शादी करवाकर कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाया है। इसका विडियो और फोटा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

जिसके बाद बार की बैठक में अधिवक्ता मनोज जैन के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया। सामने ये भी आ रहा है कि शादी करवाने के दौरान कुछ वकिलो ने मनोज जैन को ऐसा करने से मना भी किया था। लेकिन मनोज ने उनसे भी अभद्रता की। जिसके बाद किसी वकील ने एक छोटा-सा वीडियो बना लिया।

बार से निष्कासित के बाद वकिल ने दी सफाई
वहीं बार द्वारा अधिवक्ता मनोज जैन को निष्कासित करने के बाद अधिवक्ता ने अपनी सफाई दी और कहा कि इस घटना से उनका कोई संबंध नहीं है। अधिवक्ता ने कहा कि जिस वक्त घटना हुई, मैं वहां मौजूद नहीं था। मेरे ऊपर ब्लेम लगाया गया है। अगर किसी ने मेरे खिलाफ शिकायत भी दी थी तो लीगल प्रोसेस फॉलो करना चाहिए था। लेकिन बार ने सीधे निष्कासन का फरमान जारी कर दिया।

एक दिन पहले अस्पताल के अंदर स्कूटी लेकर पहुंचे थे अधिवक्ता


दरअसल, एडवोकेट मनोज जैन ने गुरुवार को एमबीएस हॉस्पिटल के नए ओपीडी ब्लॉक स्कूटी लेकर पहुंच गए थे। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और अधिवक्ता के बीच काफी हंगामा देखने को मिला था। अस्पताल में मनोज जैन अपने बेटे को उपचार के लिए लेकर गए थे।

लेकिन व्हील चेयर नहीं मिलने पर वो बेटे को स्कूटी पर बैठाकर लिफ्ट से ओपीडी ब्लाक में भी पहुंच गए थे। वहीं सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के व्यवस्था पर भी काफी सवाल हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button