छत्तीसगढ़

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने आंदोलन के अंतिम दिन, दो सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन….

(हेमंत पटेल ) : जांजगीर चाम्पा: 25 से 29 जुलाई तक निश्चित कालीन आंदोलन के अंतिम दिवस जांजगीर चाम्पा जिले के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध संगठन ने कचहरी चौक से रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश नंदनी साहू को दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा, इसके पूर्व लगातार पांच दिन तक सामूहिक अवकाश लेकर कचहरी चौक जांजगीर स्थित पंडाल में जिले के कर्मचारी प्रदर्शन करते रहे।

कर्मचारियों के हड़ताल में जाने के कारण पूरे प्रदेश की तरह जांजगीर चाम्पा जिले के समस्त कार्यालय, स्कूल बंद रहे, आमजन को इस आंदोलन के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार ने इस हड़ताल को छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे सफल आंदोलन बताते हुए राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार को उनकी जायज मांग मंहगाई भत्ता एवं केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता को तत्काल स्वीकार कर आदेश जारी करना चाहिए नही तो प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी अनिश्चित कालीन आंदोलन पर जाने के लिए मजबूर हो जायेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

आज की सभा को कर्मचारी नेता विश्वनाथ परिहार, अर्जुन सिंह क्षत्रिय, डॉ व्ही के पैगवार, रामकिशोर शुक्ला, धन्यकुमार पाण्डेय, रमाकांत पाण्डेय, ने संबोधित किया,25 से 29 जुलाई तक के आंदोलन को सफल बनाने में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक विश्वनाथ परिहार, सर्व संघ जिलाध्यक्षों में अर्जुन सिंह क्षत्रिय तृतीय वर्ग कर्म संघ, अरुण तिवारी प्रांत अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ श्रीमती शांति प्रांत अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ क्रांतिकारी शिक्षक संघ डॉ व्ही के पैगवार राजपत्रित संघ, रामकिशोर शुक्ला प्रदेश तृतीय वर्ग कर्म संघ, बी व्ही निर्मलकर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, धन्यकुमार पाण्डेय शिक्षक संघ, रमाकांत पाण्डेय व्याख्याता संघ, पवन चन्देल कोषाध्यक्ष, घनश्याम देवांगन, जी. आर.कर्ष,टीकम थवाईत, संतोष श्रीवास,तुलाराम कश्यप,योगेश बनर्जी विभागीय  संयोजक,बृजपाल कुम्भकार छत्त्रावास अधीक्षक संघ,विशाल वैभव प्रदेश लिपिक वर्ग कर्म संघ, फिरत किरण लिपिक कर्म संघ, धर्मेंद्र यादव राजस्व पटवारी संघ,रंजीत सिंह वाहन चालक संघ, संतोष सोनी कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जिला जनपद कर्म संघ,विकास सिंह संयुक्त शिक्षक संघ, रविन्द्र राठौर सहायक शिक्षक फेडरेशन, डॉ राज जायसवाल पशु चिकित्सा अधिकारी संघ, टी के टन्डन सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ, रामू भैना सहा पशु चिकित्सा चतुर्थ वर्ग कर्म संघ, संजय राठौर लघुवेतन कर्म संघ, आर जे वर्मा राज्य कर्मचारी संघ, शरद राठौर शिक्षक फेडरेशन, डॉ निलसागर यादव आर एम ए संघ, बी आर रत्नाकर अजाक्स संघ,एस एस नर्मदा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ,खेलन राम खूंटे कृषि स्नातक कृषि अधिकारी संघ, अर्जुन राठौर प्रगतिशील पेंशनर संघ जगन्नाथ गोस्वामी स्वास्थ्य संयोजक संघ,प्रवीण राठौर बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्म संघ, हरीश साहू अनियमित कर्मचारी संघ, श्रीमती शान्ति बाई मध्याह्न भोजन रसोइया संघ आज अंतिम दिवस के अवसर पर शिक्षिका सुश्री लक्ष्मी करिया रे सूरज श्रीवास ने पंडाल पर पहुंचकर लोकगीत छत्तीसगढ़ी गीतों से समां बांधते हुए कर्मचारियों के प्रति सरकार की गलत रवैया के कारण अपने गीतों से पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिए साथ मैं तहसील संयोजक में राधेश्याम शर्मा बलौदा, कमलेश्वर वैष्णव अकलतरा, डॉ जैनेन्द्र सूर्य पामगढ़, कीर्तिविलास शर्मा नवागढ़,ताज बेगम,सावत्री राठौर,रजनी साहू, उर्मिला भर्ती,प्रमिला बर्मन,विजय पाण्डेय, भुपेन्द्र सिंह गहलोत,रमेश गौतम,राकेश राजगीर, मोहन यादव बम्हनीडीह का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button