Uncategorized


वो देश जहां एक कुत्ता लड़ रहा है मेयर का चुनाव

(शशि कोन्हेर) : कनाडा के टोरंटो में मेयर के चुनाव होने वाले हैं और 102 प्रत्याशियों में इस बार एक कुत्ते का नाम भी शामिल है.

सात साल की मौली और उनके मालिक टॉपी हीप्स “स्टॉप द साल्ट असाल्ट” के वादे के साथ मैदान में हैं.

हीप्स का दावा है कि ठंड के समय सड़कों पर बहुत बड़ी मात्रा में नमक के इस्तेमाल से कुत्तों समेत दूसरे जानवरों के पैरों को नुकसान होता है.

उनके कैंपेन में किफ़ायती घर का वादा, बड़े बिज़सेस पर टैक्स बढ़ाना, घरों और दफ़्तरों के लिए इस्तेमाल होने वाले ईंधन वाले हीटिंग सिस्टम पर बैन का वादा भी शामिल है.

हीप्स का कहना है कि अगर वो जीते तो मॉली को पहला ‘ऑनरेरी डॉग मेयर’ बनाएंगे.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सिटी हाल बेहतर फैसले लेगा अगर वहां एक जानवर मौजूद हो.”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button